झांसी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा सड़क से लेकर राजमोहन तक गूंज रहा है मुकदमे को लेकर उठ रही आवाजों के बाद सवाल उठने लगा है कि पुलिस प्रशासन आगे क्या कदम उठाएंया ? पुलिस के लिए गले की फांस बन रहा मुकदमा राजनीतिक लाभ हानि के फेर में फसता नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के खिलाफ बीते दिनों प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में प्रदीप जैन के साथ मृतक सुनील साहू के परिजनों को भी शामिल किया गया है, जिसके बाद कांग्रेसी और साहू समाज गुस्से के साथ सड़क पर आवाज बुलंद कर रहे हैं।
इस मुकदमे में पुलिस ही नहीं बल्कि बीजेपी के सामने भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं । BJP जहां इस मुद्दे पर तमाशबीन बनी हुई है , तो वही पुलिस परेशान है कि आगे क्या किया जाए।
कांग्रेस इस मुद्दे से किसी भी हाल में पीछे हट नही रही। पार्टी ने एलान किया है कि घरना, भूख हड़ताल के बाद आमरण अनसन क्या जएगा। आज पूर्व विधायक ब्रजेन्द्र व्यास ने तेवर कड़े करते हुए कहा कि मुकदमा पूरी तरह गलत है। हम संघर्ष जारी रखेंगे । यानि कांग्रेस पीछे नह हटेगी।
जाहिर है कि ये मुद्दा अब राजनैतिक होगा औऱ bjp के लिए मुश्किलें बढ़ेगी । चुनाव नजदीक देख bjp किसी तरह का रिस्क नही लेना चाहेगी । इसलिये प्रदीप पर दर्ज मुकदमा को लेकर अंदर ही अंदर हलचल शुरू हो गयी है।
सूत्र बताते है कि पुलिस पर अब दबाव है कि जल्द से जल्द इस मुद्दे को समाप्त कर। पुलिस इस उलझन में है कि कैसे मुकदमा रदद् किया जाए। मुकदमा वापस होने पर नाक पुलिस की नीची होगी और नहीं करने पर bjp के लिए मुश्किल ?