झांसीः भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी नगर क्षेत्र मे खुली आधुनिक पशुवधशाला को लेकर अब लोगो के बीच जाकर उन्हे जागरूक करेगी। इसके साथ ही सभासदो को भी प्रेरित किया जाएगा कि वो विरोध मे आगे आएं।
पार्टी की बैठक पंकज रावत की अध्यक्षता मे हुयी। पंकज ने कहा कि पवित्र धरती पर खुली पशुवधशाला हमारे लिये कंलक है।
पंकज रावत ने कहा कि पशुवधशाला ध्वस्त कराने में जनता को विश्वास में लिया जायेगा, झांसी व बुन्देलखण्डवासियो को ज्ञात होना चाहिए कि हमारे चुने हुए जन प्रतिनिधि किस प्रकार से हमें धोखा दे रहे है।
हमें इन जनप्रतिनिधियों की हकीकत को जनता के समक्ष उजागर करना ही होगा। पंकज रावत ने कहा कि रविवार को बाजारों में पम्पलेट बांटकर जनता को जागरुक किया जायेगा साथ ही नव निर्वाचित पार्षदों से लिखित में सहयोग भी लिया जायेगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए बुन्देलखण्ड योगी रमन दास जी महाराज ने कहा कि बुन्देलखण्ड में स्थित मन्दिरों के पुजारियों व वहां आने वाले भक्तों को इस मामले में जगाना होगा साथ ही उनको विरोध के लिये सड़कों पर लाने के लिये प्रेरित करना होगा।
बैठक में नारी शक्ति सेना की संरक्षिका नीरजा रावत, महिला मोर्चा की बुन्देलखण्ड अध्यक्ष श्रुति चडडा, प्रीति साहू, सुमन, मौजूद रहीं।