झाँसी। उत्तर मध्य रेलवे झांसी स्टेशन के 130 साल पूरे होने पर आज केक काटकर जन्मदिन मनाया गया । इस मौके पर डीआरएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन की शुरुआत कैसे हुई, इसके बारे में भी बताया गया।
झांसी रेलवे स्टेशन को 130 साल पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष में नई पहल करते हुए आज झांसी डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर केक काट कर स्टेशन का जन्मदिन मनाय है। जन्मदिन मनाने की यह पहल पहली बार हुई है, इससे पहले यह केवल कागजों में दबकर रह जाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। डीआरएम ने बताया कि सबसे पहले कोलकाता और मुंबई में रेलवे लाइन शुरू हुई थी, इसके बाद इटारसी और भोपाल होते हुए झांसी रेलवे स्टेशन शुरू हुआ। शुरुआत में झांसी रेलवे स्टेशन पर दो प्लेटफार्म थे।
इसके बाद अन्य प्लेटफार्म बनाए गए हैं, फिर कानपुर और मानिकपुर लाइन शुरू की गई। जिस कारण झांसी रेलवे को मुख्यालय भी कहा जाता है। साथ ही झांसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। आगे भी समय-समय पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जायेंगी। जिस स्थान पर पहले अस्पताल हुआ करता था, आज वहां डीआरएम ऑफिस बना हुआ है।
इस मौके पर डीआरएम के अलावा एडीआरएम, सीनियर डीसीएम, रेलवे स्टेशन डायरेक्टर, रेलवे पीआरओ समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।