झांसीः प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल का आज नगर के एल्पाईन स्कूल मे भव्य स्वागत किया गया। अपने झांसी दौरे पर आयी मंत्री ने विभागीय अधिकारियो के साथ भी समीक्षा बैठक की।
मंत्री का स्वागत करने वालो मे राजीव राय, वीरेन्द्र राय, चन्द्रभान राय शामिल रहे। इस मौके पर नगर विधायक रवि शर्मा भी मौजूद रहे। मंत्री ने बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के लिये स्कूल की तारीफ की
यहां उन्होंने फिल्म पद्मावत फिल्म के प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि उन्होंने अभी तक फिल्म देखी नहीं है। बस, मीडिया के माध्यम से उसके बारे मेंं सुना है। उन्होंने कहा कि फिल्म में क्या दिखाना चाहिए? इसका निर्णय सेंसर बोर्ड को करना होगा। फिर भी यदि कोई ऐसा चित्र अथवा ऐतिहासिक चरित्र आता है, जिसे नहीं दिखा सकते तो उसे नहीं फिल्माना चाहिए।
उन्होंने कहाकि मेरा मानना है कि ऐतिहासिक चरित्र के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। यह हमारी धरोहर होते हैं। इतिहास को तोडऩा-मरोडऩा नहीं चाहिए।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि यहां उन्होंने अपने विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में सरकार की योजना के अनुसार उन विद्यालयों के बारे में चर्चा की गई, जिन्हें अंग्रेजी माध्यम का बनाना है। उनके चयन, उनका स्तर और शिक्षकों के प्रशिक्षण आदि बिंदुओं पर भी विचार किया गया। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने पूरे प्रदेश में ऐसे अंग्रेजी माध्यम के पांच हजार विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है।