झांसीः पैसे के लिये एक महिला को धमकाया गया। दहेज के नाम पर मांगे जा रहे पैसो की शिकायत पुलिस से की गयी। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
सीपरी बाजार थानान्तर्गत ग्राम भोजला निवासी श्रीमती रचना पाल की शादी नवीन पाल निवासी नगरिया कालौनी नवाबाद के साथ हुई थी। हर युवती की तरह उसने भी शादी के बाद हंसीन सपने देखे थे।
पति और ससुरालीजन उससे अतिरिक्त दहेज एक कार और जमीन की मांग करने लगे। जब मांग पूरी नही हुई तो वे तरह-तरह से यातनायें देकर प्रताड़ित करने लगे। परेशान होकर पीड़िता ने महिला थाने में इसकी शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति समेत अन्य सुसरालीजनों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाही की।