नागौर, राजस्थान: डीडवाना में मेगा हाईवे पर एक निजी बस में भीषण आग लग गई।
बद्दी, सोलन: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, “कल दिन में यहां आग लगी थी। अभी तक की सूचना के मुताबिक 5 लोगों की मृत्यु हो गई है। 30 के करीब लोगों ने ऊपर से छलांग मारी है। उनको काफी चोट आई है, घायलों का इलाज जारी है। 4 लोग अभी भी लापता हैं। पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधक को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस के सभी अधिकारी यहां हैं। स्थिति थोड़ी सामान्य होने पर हमारी टीम फिर अंदर जाएगी। इनके मालिकों को लाया जाएगा। SIT का गठन कर दिया गया है।”
फ़िरोज़ाबाद – ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक सहित 4 लोग घायल, सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, अरांव थाना क्षेत्र के गांव कोठी से सिरसौली का मामला.
बदायूं – पानी निकासी को लेकर 2 पक्षों में विवाद, दोनों पक्षों में चले जमकर लाठी डंडे, मारपीट में एक पक्ष से 3 लोग घायल, पीड़ित ने तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग, मुजरिया क्षेत्र के ज्योरा पारबारा का मामला.
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “दुनिया के सबसे बड़े राजनीकित दल भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत, देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है।”