महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी ने सेल्फी शौक के लिए जान को जोखिम में डाला, रिपोर्ट- राखी

मुंबई 22 अक्टूबर। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने सेल्फी की शौक के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल दिया ।सीएम की पत्नी को उनकी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी बार बार समझाते रहे, लेकिन उन्होंने किसी की एक नहीं सुनी। अमृता का सेल्फी वाला वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया है।

आपको बता दें कि भारत का पहला स्वदेशी को शनिवार को मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ । इस क्रूज का नाम आंग या मराठा नौसेना के पहले ऐडमिरल कान्होजी के नाम पर रखा गया है ।
उद्घाटन समारोह के दौरान अमृता फडणवीस ने सुरक्षा को दरकिनार करते हुए भारत में बने पहले डॉमेस्टिक क्रूज आंग्री या की सेफ्टी रेलिंग को पार करके सेल्फी ली।

घटना के दौरान वायरल हुए वीडियो में सुरक्षाकर्मी उन्हें समझाते हुए भी नजर आ रहे हैं । वीडियो में अमृता फडणवीस के पीछे पुलिस अधिकारी खड़े हैं जो उन्हें सेल्फी लेने से मना कर रहे हैं ।अधिकारी उनके पास जाकर बताते हैं कि यहां खतरा है वह उनसे उठने की गुजारिश भी करते हैं, लेकिन अमृता किसी की नहीं सुनती।

क्रूज के उद्घाटन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता भी पहुंची थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *