Headlines

मॉडर्न कॉलेज एवं मॉडर्न महाविद्यालय में भव्य रूप से मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई जयंती

झांसी।
मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत मॉडर्न कॉलेज एवं मॉडर्न महाविद्यालय में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती उत्साह और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के फाउंडर चेयरमैन कैप्टन अरविंद विश्वनाथन, फाउंडर चेयरपर्सन श्रीमती शांति विश्वनाथन, चेयरमैन श्री रोहिन विश्वनाथन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन, प्रबंध निदेशक श्री अपूर्व शुक्ला और सेक्रेटरी श्रीमती रत्ना शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुआ।
इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर तिलक और पुष्प अर्पित कर उनकी वीरता और त्याग को नमन किया गया। छात्रों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और उनके योगदान को जीवंत कर दिया। खास तौर पर ‘खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झांसी वाली रानी थी’ कविता ने सभी दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया
मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में रानी लक्ष्मीबाई के साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जीवन न केवल नारी सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि देशभक्ति और नेतृत्व का आदर्श भी है। वक्ताओं ने नई पीढ़ी को उनकी गाथा से प्रेरणा लेने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया साथ ही महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में बिगत दिनों में हुयी ह्रदय विदारक दुखद घटना पर मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त कि गयी|
इस अवसर पर प्रवक्ता अभिषेक पुरोहित, हर्षवर्धन, सुभाष यादव, हृदयेश कुमार विश्वकर्मा,आशीष सोनी श्रीमती इन्दिरा मिश्रा, राजकुमार आर्या, निधि श्रीवास्तव, दीक्षा तिवारी, राजकुमार गौतम, श्रीमती करिश्मा, श्रीमती मिथलेश कुमारी, नितांशु शुक्ला, पूजा शर्मा, अभय सिंह, सुनील रायकवार, केशव गौतम सहित समस्त शिक्षक एंव कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अतुल पटैरिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *