बेगलुरू 1 मईः अपने विरोधियो को उनके ही गढ़ मे मात देने की कला मे माहिर नरेन्द्र मोदी ने आज कनार्टका चुनाव के दौरे मे आयोजित सभाओ मे लोगो की ऐसी नब्ज पर हाथ रखने की कोशिश की, जिससे भाजपा के चुनावी समीकरण बदले जा सके।
मोदी ने लोगो को बालू नहीं मिलने का मुददा उठाया। इसके लिये सत्ता मे बैठे लोगो को लपेटे मे लिया।
इसके बाद वो देवगौड़ा पर आये। बोले-आज उन्हे इतना अंहकार हो गया है। अभी तो उनके राजनैतिक करियर की शुरूआत है।
मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत के सपने को गांधीजी से जोड़ते हुये कहा कि गांधीजी की इच्छा थी कि कांग्रेस केा तोड़ दो।इसलिये उन्हे जहां भी मौका मिला, उन्होने कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब कांग्रेस मुक्त का मौका कनार्टका को मिल रहा है।
अपने अंदाज के लिये पहचाने जाने वाले मोदी ने जनता के सामने सवाल किया कि उडपी ने देश को बैंक दिया। हमने गरीबो को बैंक से जोड़ दिया। कांग्रेस ने क्या किया?
मोदी ने छात्रो के दर्द को उभारते हुये कहा कि यहां के होनहार छात्र को अपने माता-पिता को छोड़कर पढ़ने के लिये बाहर जाना पड़ता है। यहां का सिस्टम ठीक नहीं है।हम मछुआरो के लिये काम कर रहे हैं।
इसके अलावा मोदी ने राहुल गांधी की 15 मिनट की चुनौती पर भी जमकर तंज कसा।
आपको बता दें कि PM मोदी आज ही कृष्ण मठ का दौरा करेंगे और मठाचार्य से मुलाकात करेंगे. बता दें कि 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले प्रचार में बीजेपी, जेडीएस और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.