नई दिल्ली 2 मार्च। पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण केंद्रों पर बीते दिनों भारतीय वायु सेना द्वारा किए गए हवाई हमले को लेकर एक अहम खुलासा हुआ है।
अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस हवाई हमले में भारतीय वायु सेना ने जिसकी चार इमारतों को निशाना बनाया था जिसमें जयस का मदरसा तालीम उल कुरान भी शामिल था।
अखबार ने सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों से बातचीत के आधार पर कहा है कि इस हमले में कितने आतंकवादी मारे गए उसका कोई सही आंकड़ा इसलिए सामने नहीं आ पा रहा है, क्योंकि वहां से खुफिया जानकारी नहीं मिल पा रही है।
सूत्रों का कहना है कि खुफिया एजेंसियों के पास अपर्चर रडार की तस्वीरों के तौर पर सबूत हैं।
इसमें सारे मारते नजर आ रहे हैं इनकी पहचान उन लक्ष्यों के तौर पर हुई है जिन्हें वायुसेना के लड़ाकू विमान मिराज 2000 ने पांच एस 2000 प्रिसिजन गाइडेड मुनिशन के जरिए निशाना बनाया था।
बताया जाता है कि यह मारते हैं मदरसे की पसंद थी जिसे जैश संचालित कर रहा था । यह उसी पहाड़ी के रिज लाइन पर स्थित है जिसे वायु सेना ने निशाना बनाया था ।
पाकिस्तान ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि उस क्षेत्र में भारत में बमबारी की थी, लेकिन उसने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जाने या किसी तरह के नुक्सान होने की बात को नकार दिया है।