नई दिल्ली 1 मार्च। विंग कमांडर अभिनंदन आज बाघा बॉर्डर से भारत वापस आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए लोग तिरंगा लेकर पहुँचने लगे है।
इधर, फ़िरोजपुर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उसे पाकिस्तान स्थित 6 व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल बताया जा रहा है ।
21 साल के जासूस को बॉर्डर के पास से पकड़ा गया है। बीएसएफ ने उसकी पहचान मोहम्मद शाहरुख के रूप में की है। वह मुरादाबाद का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि विंग कमांडर को पाकिस्तान आज रिहा करने वाला है।विंग कमांडर के जोरदार स्वागत के लिए भारत-पाकिस्तान की सीमा अटारी वाघा बॉर्डर पर लोग पहुंचने लगे हैं । वो अपने हाथ में तिरंगा लेकर पहुंच गए। लोग अभिनंदन के स्वागत के लिए तैयार हैं।