Headlines

शर्तो के पीछे से पीएम पद पर दॉव लगा रही मायावती?

नई दिल्ली। 24 जुलाई। कांग्रेस से गठबधन को लेकर शर्त रख रही मायावती की नजर क्या पीएम की कुर्सी पर है? इज़ सम्भवना को टटोलने के लिए कांग्रेस ने अंदर ही अंदर ये मन बना लिया है कि जरूरत होने पर ममता बनर्जी औऱ माया को प्रधानमंत्री बनाने को तैयार है।

लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की तैयारी में जुटी कांग्रेस इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं कि गठबंधन के चेहरे पर सवाल उठ रहे हैं वैसे तो कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी के नाम पर सहमति बन गई थी ।

अधिकांश नेता इस बात पर सहमत है कि 2019 में मोदी के सामने राहुल गांधी को चेहरा बनाकर पेश किया जाए लेकिन कांग्रेस के सूत्र धार इस बात को मानते हैं कि अभी से राहुल गांधी के नाम का चेहरा सामने करने से गठबंधन में हो सकता है । कांग्रेस नहीं चाहती है कि bjp को यह कहने का मौका मिल जाए चुनाव से पहले ही गठबंधन सड़क पर आ गया ।

इधर गठबंधन में मायावती  औऱ ममता बनर्जी के इरादे गठबंधन में एका करने का मौका नहीं दे पा रही है । जानकार मानते हैं कि मायावती को ये  एहसास है कि उनको वोट बैंक पक्का  है और वह उत्तर प्रदेश,  मध्य प्रदेश , राजस्थान , छत्तीसगढ़,  महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न राज्यों में सीट जीतने की क्षमता रखती है । बसपा  को यह भी लग रहा है कि यदि वह गठबंधन में सम्मानजनक सीटों का समझौता कर लेती है और उसे सीट हासिल करने में सफलता मिल जाती है तो मायावती को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकेगा । क्योंकि दलित को प्रधानमंत्री बनाने के नाम पर Aitraaz करने का किसी के पास मौका नहीं होगा।

कांग्रेस किसी भी कीमत पर महागठबंधन में बिखराव नहीं चाहती है. वैसे तो कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पार्टी के तमाम नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को महागठबंधन का नेतृत्व सौंपने की बात कही थी. जिसके तुरंत बाद जेडीएस का बयान आया कि उसे राहुल गांधी के नेतृत्व से कोई दिक्कत नहीं है.

परंतु , बिहार से मंगलवार से विरोध की आवाज आई. आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी अकेले पीएम पद की दौड़ में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दल एक साथ बैठेंगे और प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के नाम पर फैसला करेंगे.
फिलहाल मायावती की आंदोलन के सारे कुछ भी हो लेकिन यह तो तय है कि शर्तो  के पीछे से वो  अपनी मंशा को जहर तो कर ही रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *