नई दिल्ली 22 मई । केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने बुधवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कर्नाटक में कांग्रेसी जीडीएस गठबंधन की सरकार गिर जाएगी और एचडी कुमार स्वामी 24 मई की सुबह तक की मुख्यमंत्री रहेंगे।
गौड़ा ने कहा कि उसके बाद राज्य में नई सरकार के गठन के लिए मंच तैयार होगा। उन्होंने कहा कि कुमार स्वामी कल शाम तक ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहेंगे । कल शाम या अगले दिन सुबह का क्योंकि यदि रात में उन्हें नींद नहीं आए इसलिए परसों सुबह कुमार स्वामी सत प्रतिशत पद से हट जाएंगे।
भाजपा नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, “नई सरकार के गठन के लिए मंच तैयार होगा।” इसको लेकर अटकलें हैं कि लोकसभा चुनाव में प्रतिकूल परिणाम का कर्नाटक में गठबंधन सरकार की स्थिरता पर प्रभाव होगा।
सदानंद गौड़ा के इस बयान के बाद सियासी तूफान आना तय माना जा रहा है । हालांकि राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि मतगणना के बाद कर्नाटक और मध्य प्रदेश की सरकार गिरने की पूरी संभावना है।