। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार आज जिला कार्यालय पर संविधान दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर संविधान दिवस मनाया गया। रिपोर्ट अनिल मौर्य

झांसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार आज जिला कार्यालय पर संविधान दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर संविधान दिवस मनाया गया।
सर्वप्रथम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि, माल्यार्पण कर विधिवत संगोष्ठी की, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह जीतू बमरौली ने की एवं संचालन जिला महासचिव विजय कुमार कुशवाहा ने किया।
संचालन करते हुए जिला महासचिव विजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब ने संवैधानिक दर्जा 26 जनवरी 1950 को दिया था उनका उद्देश्य था कि हजारों सालों से जिनको संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व नहीं था उनको आरक्षण देना था बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने भारतीय संविधान में आरक्षण की व्यवस्था करके पूरा किया।
सामाजिक न्याय के आंदोलन में यह संविधान हमारे पी डी ए के सिद्धांत सूत्र के लिए पी डी ए के रूप में हमारा मार्ग सदैव प्रकाशित और आलोकित करता रहेगा संविधान ही संजीवनी है
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित अरविंद वशिष्ठ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान और आरक्षण खत्म करने का खतरा अभी टला नहीं है, जनता संकल्पित प्रयास से संविधान विरोधियों को मात देने का सिलसिला रुकने वाला नहीं है।
पूर्व विधायक सतीश जतरियाने अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि हम सब लाम बंद होकर नफरत का खेल खेलने वालों को सफल नहीं होने देंगे,
गोष्ठी में एस सी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव विजय झांसियां, जिला उपाध्यक्ष मोहर सिंह राठौड़, संदीप वर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय पाल, पूर्व जिला महासचिव के.के सिंह यादव, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष राकेश पहलवान, महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी अनस मकरानी, मऊरानीपुर विधानसभा अध्यक्ष रमाकांत पटेल, शिक्षक सभा जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव, प्रदेश सचिव एससी प्रकोष्ठ मेजर विजय चोरिया वाल्मीकि, राहुल महालया, शोएब मकरानी जिला सचिव, प्रेमदास अहिरवार, अजय झांसिया, सौरभ वर्मा, प्रवीण यादव उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, अजय अहिरवार, घनश्याम वर्मा, शशांक यादव श्याम कार्यालय प्रभारी, सचिन पाल, अभिषेक दिक्षित, बृजेंद्र झांसियां, आदि उपस्थित रहे,
अंत में सभी का आभार व्यक्त जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह जीतू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *