नई दिल्ली 22 मार्चः बसपा के राज्यसभा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर की जीत पर मंडरा रहे खतरे ने मायावती को बेचैन कर दिया है। माया ने लखनउ मे डेरा डाल लिया है। उन्होंने अखिलेश से साफ कह दिया कि वोट का इंतजाम करो, वर्ना आगे रास्ता मुश्किल है।
दरअसल, मायावती और अखिलेश के बीच उप चुनाव से पहले यह समझौता हुआ था कि उप चुनाव मे जीत सपा की होगी, तो राज्यसभा मे बसपा का उम्मीदवार जिताना सपा की जिम्मेदारी। अब तेजी से बदल रहे राजनैतिक घटनाक्रम ने दोनो के बीच तनाव के हालात पैदा कर दिये हैं।
जेल मे बंद मुख्तार के वोट ना डालने की जानकारी सामने आने के बाद बसपा ने अपनी रणनीति मे बदलाव किया है। अलग से वोट के इंतजाम के लिये सपा पर दवाब बनाना शुरू कर दिया है।
जानकार मान रहे है कि मायावती के लिये राज्यसभा चुनाव मे जीत जीने मरने का सवाल है। ऐसे मे वो किसी भी कीमत पर वोट का इंतजाम करने मे जुट गयी हैं।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने एकलौते राज्यसभा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को जिताने के लिए लखनऊ में डेरा जमा रखा है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. सूत्रों की मानें तो बीसएपी को पार्टी में सेंधमारी की आशंका है, इसलिए एक-एक विधायक से मायावती खुद मिलेंगी और उनके मूड को समझेंगी.
बीएसपी के पास 19 विधायक हैं. इसी तरह से बीएसपी प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर की जीत का सारा दारोमदार विपक्ष के ऊपर निर्भर करता है. जबकि सपा, कांग्रेस और आरएलडी ने बीएसपी उम्मीदवार को राज्यसभा चुनाव में समर्थन देने का ऐलान किया है.