लखनऊ 9 जून । अलीगढ़ के टप्पल मैं ढाई साल की मासूम की बेरहमी से हुई हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है ।।खुफिया एजेंसियों ने भी डेरा डाल दिया है । प्रशासन का रवैया सख्त है । एसडीएम खैर को मजिस्ट्रेट जांच सौंपी गई है ।।वहीं पीड़ित परिवार को रविवार को ₹300000 की आर्थिक मदद दी जाएगी ।
माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिवार से मिल सकते हैं।
पुलिस ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है।
दूसरी ओर हत्या के दो आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज कर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरित करवाने का फैसला लिया है।
सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय योगी आदित्यनाथ की सरकार की ओर से लिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ आकाश कुलहरि ने कहा, “हम इसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के मामले के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं, हम इसे एक फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाने की कोशिश करेंगे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म या एसिड हमले का जिक्र नहीं है. इस मामले में पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।