Headlines

इस महिला की कहानी पढ़कर आप भी सलाम करेगे

लखनउ 30दिसम्बरः जिन्दगी मे कुछ अलग करने वाले लोग कम ही मिलते हैं। उस पर यदि कोई समस्या से घिरने के बाद लोगो  के लिये प्रेरणा बनने वाला काम करे, तो फिर उसे पूर दुनिया सलाम करती है। सहारनपुर की जिस महिला की कहानी आपको बता रहे हैं, वो पिछले दस साल से बिस्तर पर लेटकर स्कूल चला रही है।

सहारनपुर शहर के नुमाईश कैंप इलाके में रहने वाली श्रीमती उमा शर्मा पूरी तरह से अकेली हैं और जिस तरह से जीवन यापन कर रही है, उससे दूसरों को भी प्रेरणा दे रही है। आज 64 साल की उमा शर्मा की दस साल पहले तबीयत खराब हो गई थी।

बिस्तर पर ऐसी लेटी कि आज तक नहीं उठ सकी। उन्हें पैरालाइसिस हो गया और शरीर ने पूरी तरह से काम करने से जवाब दे दिया। उमा शर्मा ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य हैं। उनके घर और स्कूल के बीच करीब पांच किलोमीटर की दूरी है।

उन्होंने विगत 27 साल के दौरान अपने परिवार के हर सदस्य को दुनिया से विदा होते देखा है लेकिन दुखों के पहाड़ को उमा शर्मा कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया और अपने ज्ञान से ऐसे बच्चों को सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड टॉपर बना रही है, जिन्हें शैक्षिक रूप से कमजोर होने का अहसास कराया गया।

उमा शर्मा के पति अशोक शर्मा का आज से करीब 27 साल पहले निधन हो गया था। पति की मौत का गहरा सदमा उमा शर्मा को लगा, लेकिन उन्होंने खुद को इस सदमे से बाहर निकाला और सहारनपुर शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित गंगोह कस्बे में गरीब बच्चों के लिए चार साल तक स्कूल का संचालन किया।

एक पुत्र और तीन पुत्रियों का भरण-पोषण किया। जवान होने पर सभी की शादी की, लेकिन बेटे और एक बेटी की असमय मौत हो गई। यह सदमा भी उन्हें आघात पहुंचाने वाला था, लेकिन उमा शर्मा हिम्मत नहीं हारी और खुद को व्यस्त रखने के लिए उन्होंने शिक्षण कार्य में ही जुटे रहने का मन बनाए रखा।

बाद में ऐसे बच्चों की तलाश की, जिनके भीतर ऐसी भावनाएं पैदा हो गई थी कि वें पढ़ लिख नहीं सकते। उन्होंने नेशनल पब्लिक स्कूल ज्वाइन किया और यहां पर बतौर प्रधानाचार्य अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी। यहां पर प्रिंसिपल के पद पर रहते हुए उन्होंने कई साल गुजारे। दस साल पहले वर्ष 2007 में उनकी तबीयत खराब हो गई और उमा शर्मा पैरालाइसिस का शिकार हो गई।

नेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र चैहान बताते हैं कि शरीर के बेजान होने पर भी उमा शर्मा ने हिम्मत नहीं हारी और वह टैब के जरिए ही प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी निभाने के साथ साथ शिक्षण कार्य जारी रखा।

टैब के जरिए उमा शर्मा ने बिस्तर पर लेटे-लेटे हर क्लास से लेकर स्टाफरूम और प्ले ग्राउंड तक के दृश्य पर नजर रखना शुरू किया और आज भी यही कार्य कर रही हैं। सुरेंद्र चैहान ने बताया कि हमे उनके स्कूल में उपस्थित न होने का कभी अहसास नहीं हुआ, क्योंकि उमा शर्मा की वर्चुअल उपस्थित और सक्रियता किसी सशरीर उपस्थित से कहीं ज्यादा है।

उमा शर्मा की कहानी पढ़कर ऐसा लगता है कि उनके सामने हमारी परेशानियां कितनी छोटी हैं फिर भी हम लोग जीवन में आने वाली छोटी-छोटी परेशानियों से घबरा कर अपना मनोबल कम कर लेते हैं। ऐसे में उमा शर्मा की कहानी हमें ऊर्जा से भर देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *