नई दिल्ली 14 मार्चः फूलपुर व गोरखपुर सहित बिहार की सीट के लिये हुये उपचुनाव के आज परिणाम आना शुरू हो गये। फूलपुर मे सपा प्रत्याशी आगे चल रहा है। गोरखपुर मे बीजेपी के पिछड़ने की खबर के बाद जिलाधिकारी ने परिणाम की घोषणा पर रोक लगा दी।
विवादों के बीच गोरखपुर उपचुनाव के मतों की गिनती जारी है. जिला प्रशासन मीडिया को सूचना नहीं दे रहा है. यहां तक कि अंदर नहीं जाने दिया रहा है. हालांकि, आठ राउंड की मतगणना जारी है, लेकिन नतीजे सिर्फ पहले राउंड के ही घोषित किए गए हैं.
डीएम राजीव रौतेला ने पहले राउंड की मतगणना की नतीजे बताते हुए कहा कि आठ से नौ राउंड की काउंटिंग हो चुकी है, लेकिन कहा कि घोषणा में लंबी प्रक्रिया होती है. आब्जर्वर के हस्ताक्षर के बाद ही नतीजे हम घोषित करते हैं. हमारे पास सिर्फ पहले राउंड के मतों की गिनती के नतीजे की सत्यापित कापी आई है. इसी के मद्देनजर नतीजे घोषित कर रहे हैं.
वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता ने इस घटना को गुंडागर्दी और आतंक जैसे सख्त शब्दों से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के आतंक के चलते अधिकारी नतीजे घोषित नहीं कर रहे हैं.