*कोंच* उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह ने आज समाधान दिवस के मौके पर उपस्थित लोगों से कहा कि क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में मैन्था प्लान्ट लगे हैं।यह गलत है।
उन्होंने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है कि किसी के पास मैन्था प्लान्ट चलाने का रजिस्टेशन नही है।और न किसी ने इसके लिए आवेदन किया है।उपजिलाधिकारी ने जिलाउधोग केन्द्र पर भी जानकारी हासिल की तो बताया गया कि क्षेत्र में लगे सभी मैन्था प्लान्ट अवैध तरीके से चलाए जा रहे हैं।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिन के अंदर सभी अपने अपने प्लान्ट हटा ले।या फिर उनका उधोग केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन करवा कर प्लान्ट चलाने का बैध लाइसेंस प्राप्त कर ले अन्यथा की स्थिति में मैन्था प्लान्ट उखाड़ कर जब्त कर लिए जाएंगे तथा प्लान्ट स्वामी के ऊपर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।