अग्रसेन जयंती में शोभायात्रा में सिर पर कलश लेकर चली महिलायें
कोंच। अग्र बंधुओं के पुरोधा महाराजा अग्रसेन की 5190वीं जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। महाराजा की शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें अग्र बंधुओं की कुलदेवी लक्ष्मीजी, द्वारिकाधीश महाराज आदि की झांकी सहित हाथी व अन्य झांकियां खास आकर्षण रहे।
अग्रवाल समाज के जनक महाराजा अग्रसेन की 5190वीं जयंती पर अग्रवाल भवन से शोभायात्रा प्रारंभ होकर नगर के भुंजरया चौराहा, लवली चौराहा, मानिक चौक, सर्राफा बाजार, रामगंज बाजार, नगर पालिका, चौकी तिराहा होकर पुन: अग्रवाल भवन पर जाकर समाप्त हो गई।
अग्रवाल समिति के तत्वाधान में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शोभायात्रा मार्ग में जगह जगह यात्रा के स्वागत के इंतजाम किये गये थे। रामगंज बाजार तथा मानिक चौक में पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा एवं सभासदों मनीष भदौरिया, महावीर यादव, विशाल गिरवासिया, अमित यादव, अभिषेक सर्राफ, आनंद अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया। शोभायात्रा में ब्रजमोहन अग्रवाल, रामशरण मोंठ बाले, कमलापति बिजली बाले, रामकुमार मोंठबाले, बीसा अग्रवाल समिति के अध्यक्ष राजाराम अग्रवाल, रामबाबू अग्रवाल, मुन्नालाल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अशोक बादशाह, शैलेन्द्र सर्राफ, वीरेन्द्र मिठया, मनीष अग्रवाल, सुरेन्द्र चौधरी, कमलेश गिरवासिया, सुरेश खिल्लीबाले, विनोद चौधरी, प्रेम चौधरी, राधाबल्लभ लोहेबाले, सागर अग्रवाल, शिवम, नितिन, वैभव, अंचल, बिट्टू, देवेन्द्र, भोले अग्रवाल, जय मुखिया, सुनील अग्रवाल, अमित मोंठबाले, नवीन पंसारी, संजीव मिहौना, राजेन्द्र बेदी, शंकरलाल अग्रवाल, रामजी बगियाबाले, अजय गिरवासिया, रामबाबू बाबूजी,रामचंद्र, संजीव अग्रवाल, भोले अग्रवाल, हरी, मनीष, शीलू, कन्हैया, शंकरलाल ढेरीबाले, राजुलबाबू, राहुलबाबू, सुयश अग्रवाल, धु्रव, प्रेम अग्रवाल, छोटेलाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।