नई दिल्ली 18 जुलाई आज से मानसून सत्र प्रारंभ हो गया है सरकार इस सत्र में करीब 48 विधायक पटल पर रखेगी। इसमें तीन तलाक भगोड़ा और आर्थिक अपराध जैसे बृजेश शामिल है वही विपक्ष किसानों की दुर्दशा मोब लॉन्चिंग और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है।
इस बीच टीडीपी की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया है । सत्र की रोचकता अविश्वास प्रस्ताव मंजूर किए जाने के बाद बढ़ गई है । सवाल उठने लगे हैं कि क्या मोदी सरकार अविश्वास प्रस्ताव को झेल पाएगी।
आज लोकसभा की पटल पर पीडीपी सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव को रखा जिसे अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सांसदों की गिनती के बाद स्वीकार कर लिया। सत्र की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई।
सरकार के सामने अहम विधेयकों को पारित कराने की चुनौती है वहीं विपक्षी दलों ने भी संसद में सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर रखी है. मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक से साफ हुआ है कि विपक्षी दल इस बार सदन में महंगाई, मॉब लिंचिंग, किसानों की दुर्दशा और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को सदन में उठाएंगे.