नई दिल्ली 22 जुलाई। 2019 में होने वाले आम चुनाव से पहले विपक्ष के बन रहे महागठबंधन का चेहरा बनने की बात उठाने वाली BJP को कांग्रेस ने जवाब देने की तैयारी कर ली है ।
आज हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी को महागठबंधन का चेहरा बनाने का लगभग निर्णय ले लिया गया। मंथन में यह बात सामने आएगी कांग्रेस गठबंधन को लीड करें और राहुल गांधी को चेहरा बनाया जाए
वर्किंग कमेटी की बैठक में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी महागठबंधन की बात पर सहमति जताई. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए साथ आना जरूरी है. सोनिया गांधी ने कहा कि समान विचारधारा वाले दल निजी महत्वाकांक्षाएं छोड़कर साथ आएं.
सोनिया गांधी ने कहा, ‘हम गठबंधन करने और उसे सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस प्रयास में हम सभी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमें खतरनाक शासन से लोगों को बचाना होगा जो भारत के लोकतंत्र को संकट में डाल रहा है.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बयानबाजी उनकी इस ‘हताशा’ को दिखाती है कि मोदी सरकार के जाने की ‘उलटी गिनती’ शुरू हो गई है.