अहमदाबाद 7दिसम्बरः पहले चरण के लिये होने वाले मतदान का आज आखिरी दिन है। 9 दिसम्बर को 19 जिलो की 89 पर वोट डाले जाएंगे। इन सीट पर बीजेपी के दिग्गजो की साख दांव पर लगी हैं। इनमे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं।
पार्टी ने पहले चरण को फतह करने की पूरी तैयारी कर ली है। यहां बन रहे जातीय समीकरण के साथ अन्य समीकरण भी फिट किये जा रहे हैं। पाटीदार आंदोलन से उपजे हालातो को काबू मे करने के प्लान को पूरा कर लिया गया है।
पहले चरण में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी, मंत्री बाबू बोखीरिया तो वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया, नौशाद सोलंकी, शक्ति सिंह गोहिल की प्रतिष्ठा दांव पर है. राज्य की 89 सीटों के लिए 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिसमें 10 तालुका, 939 गांव और छह नगरपालिकाएं आती हैं.
इन 19 जिलों की 89 सीटें
गुजरात के कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोराबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि, द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरोली, भावनगर, बोटाड, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड जिले की 89 विधानसभा सीटें हैं.
गुजरात की राजनीति में सौराष्ट्र-कच्छ की काफी अहम भूमिका रही है. राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से 54 सीटें इस क्षेत्र से आती हैं. सौराष्ट्र में बड़ी आबादी पाटीदार समाज की है और उसमें भी खासकर लेऊवा पटेल की. इस क्षेत्र में कम से कम 32 से 38 विधानसभा सीटों पर पटेल समुदाय किसी को भी पार्टी को चुनाव हराने और जिताने का फैसला करते हैं.