अहमदाबाद 27 मई। गुजरात में ओबीसी नेता के तौर पर उभरे अल्पेश ठाकुर जल्द ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़ सकते हैं । इस बात के संकेत अल्पेश के मुख्य मंत्री नितिन पटेल से हुई मुलाकात के बाद मिले हैं।
लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से एनडीए को प्रचंड जीत मिली है उसके बाद राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं । कई राजनेताओं भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने की खबरें आ रहे हैं ।
गुजरात में ओबीसी नेता के तौर पर तेजी से उभर कर सामने आए अल्पेश ठाकुर भी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़ सकते हैं।
नितिन पटेल से उनकी इस मुलाकात से कयास लगाए जा रहे हैं कि ठाकोर जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अल्पेश ठाकोर भाजपा में शामिल होते हैं तो गुजरात में यह भाजपा का बड़ा दांव साबित हो सकता है।