Headlines

जानिए मोदी कैबिनेट की बैठक में कौन से फैसले लिए गए

नई दिल्ली 13 जून मोदी सरकार की आज कैबिनेट बैठक शाम को समाप्त हो गई इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों को बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि प्रगति मैदान में फाइव स्टार होटल के साथ ही बड़े लोगों के लिए सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि ओबीसी से जुड़े मामलों के लिए गठित समिति के कार्यकाल को 31 जुलाई 2018 तक बढ़ा दिया गया है कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है बैठक में बांस संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई इससे बांध के टूटने के दौरान होने वाले जानमाल के नुकसान को लेकर पहले ही बांध सुरक्षा बिल पेश किया जा चुका है।

बैठक में भारत और वियतनाम के बीच डाक टिकट जारी करने के लिए मंजूरी दी गई है।

पीयूष गोयल ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में एचडीएफसी बैंक में 24,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त एफडीआई को मंजूर किया गया है. फिलहाल 72.62% एफडीआई है, जो अब 74% हो जाएगा. इससे 3.50 अरब डॉलर एफडीआई भारत में आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *