नई दिल्ली 13 जून मोदी सरकार की आज कैबिनेट बैठक शाम को समाप्त हो गई इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों को बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि प्रगति मैदान में फाइव स्टार होटल के साथ ही बड़े लोगों के लिए सब्सिडी की सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि ओबीसी से जुड़े मामलों के लिए गठित समिति के कार्यकाल को 31 जुलाई 2018 तक बढ़ा दिया गया है कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है बैठक में बांस संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई इससे बांध के टूटने के दौरान होने वाले जानमाल के नुकसान को लेकर पहले ही बांध सुरक्षा बिल पेश किया जा चुका है।
बैठक में भारत और वियतनाम के बीच डाक टिकट जारी करने के लिए मंजूरी दी गई है।
पीयूष गोयल ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में एचडीएफसी बैंक में 24,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त एफडीआई को मंजूर किया गया है. फिलहाल 72.62% एफडीआई है, जो अब 74% हो जाएगा. इससे 3.50 अरब डॉलर एफडीआई भारत में आएगा.