कुठोंद(जालौन)- कुठोंद थाना क्षेत्र के पारेन मुश्तकिल और तिरावली के बीच में आमने सामने बाइक भिड़ंत हो गयी जिसमे चार लोग घायल हो गए जिनमे 2 की हालत गम्भीर बताई गई वही राघवेन्द्र18 पुत्र राममूरत कठेरिया निवासी दौलतपुर थाना कुठोंद से पारेन दवाई लेने के लिए जा रहा था और वही पारेन कि ओर से देवेंद्र कुशवाहा 22 बर्ष पुत्र जगदीश कुशवाहा
,प्रदीप 18बर्ष पुत्र गंगाराम चक्रवती,सचिन 22 बर्ष पुत्र राजू निवासीगण गोविंद नगर औरैया शादी में सामिल होने मुरलीपुर जा रहे थे। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहाँ डॉक्टरों ने राघवेन्द्र18 बर्ष पुत्र राममूरत कठेरिया
निवासी दौलतपुर व् देवेंद्र कुशवाहा 22 बर्ष पुत्र जगदीश कुशवाहा को भी सैफई के लिए रिफर कर दिया।