झाँसी। बुंदेलखंड से लगातार हो रहे अवैध खनन को लेकर योगी सरकार भले ही शिकंजा करने का दावा करें लेकिन हकीकत यह है कि अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। आज की पोल भी खुल गई जब प्रशासन ने अचानक छापा मारा कई मशीनें और ट्रैक्टर जप्त किए इससे साफ होता है कि बुंदेलखंड में बालू का अवैध खनन जारी है।
बताया जाता है कि ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस प्रशासन ने अचानक धवाकर घाट पर पहुंचकर छापा मारा। जिससे वहां हड़कम्प मच गया।
जनपद के लहचूरा थाना क्षेत्र में धवाकर घाट है। इस घाट पर मशीनों से खनन हो रहा था। जिसकी ग्रामीणों ने शिकायत की। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए आज क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह और लहचूरा थाना पुलिस ने घाट पर पहुंचकर अचानक छापा मारा। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। पुलिस प्रशासन से मौके से खनन करते हुए एक मशीन और एक झाड़ियों में छिपी मशीन को पकड़ा। इसके अलावा पुलिस ने मौके 10 ट्रक और कई ट्रैक्टरों को पकड़कर कार्रवाही की जा रही है।