झाँसी। हेवी इलेक्ट्रिकल्स श्रमिक ट्रेड यूनियन बीएचईएल झाँसी के तत्वावधान में यूनियन के अध्यक्ष श्री अनार सिंह की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि श्री शहनशाह हैदर आब्दी (पूर्व महामंत्री एवं अध्यक्ष, हेस्टू,एच.एम.एस.राष्ट्रीय कार्यसमीति सदस्य-स्टील मेटल एण्ड इंजीनियरिंग वर्कर्स फेडरेशन औफ इंडिया मुम्बई) विशिष्ट अतिथि श्री बृज बाबू गौतम (पूर्व अध्यक्ष हेस्टू,एच.एम.एस.) के आतिथ्य में मज़दूरों के मसीहा स्व.कॉ. योगेन्द्र यादव खैलार (पूर्व महामंत्री, हेस्टू एच.एम.एस.) की द्वितीय पुण्यतिथि पर “हिन्द मज़दूर सभा भवन”- भेल, झाँसी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा में विभिन्न यूनियन से पधारे सदस्यों ने स्व. योगेन्द्र यादव जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए व यूनियन और भेल कर्मचारियों के प्रति उनके योगदान को याद किया।
इस अवसर पर यूनियन के पूर्व महामंत्री एवं अध्यक्ष सैयद शहनशाह हैदर आब्दी जी ने कहा कि आज चाहे प्रबंधन हो या सरकार या न्यायपालिका सभी मिलकर मज़दूर वर्ग को दबाना चाहते हैं। मेहनतकशों की सामाजिक सुरक्षा में कटौती का सिलसिला जारी है। पूंजीपतियों को आम आदमी के हितों की क़ीमत पर अतिरिक्त सुविधाएं दी जारही हैं। श्रम क़ानूनों में संशोधन कर श्रमिकों के हितों पर कुठाराघात किया जारहा है। यही समय है कि हम सबको एकजुट होना पड़ेगा अन्यथा हालात बद से बत्तर होते चले जायेंगे और स्थायी नौकरी मानो सपना होकर रह जायेगी। इन सबके विरुद्ध सशक्त संघर्ष ही स्व. कॉ योगेन्द्र यादव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्रद्धांजलि सभा में विजय गुप्ता (महामंत्री, बी.के.यु), इमरित कुशवाहा (महामंत्री, बी.एम.एस), सग़ीर अहमद ( महामंत्री, एटक), मानवेन्द्र यादव (सीटू यूनियन), उमेश प्रजापति (महामंत्री, बी.डब्लू.टी.यु.) और कामरेड योगेंद्र के ज्येष्ठ पुत्र अनुपम योगेंद्र यादव के साथ विशाल संख्या में मेहनतकश उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष झा ने किया।
अंत मे अध्यक्ष अनार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
का. योगेंद्र को लाल सलाम, कामरेड योगेंद्र अमर रहे के गगन भेदी नारों के साथ श्रृध्दांजलि सभा का समापन हुआ।