झांसी । कोतवाली क्षेत्र में एक प्लास्टिक गोदाम में अचानक आग लग गई, जिससें वहां अफरा-तफरी मच गई। फायर बिग्रेड ने घंटों मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया।
बताया जाता है कि गुसाईपुरा में स्थित मंगल कृष्ण काम्पलेक्स में एक प्लास्टिक गोदाम है। गोदाम के बगल में एक बैंक हैं। बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने गोदाम से धुए के साथ आग की लपटे उठते देखी। इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
गोदाम में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका। फिलहाल आग की चपेट में आने से गोदाम के आस-पास की दुकानें व बैंक की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कई दुकानें हैं। इसके बाद भी किसी भी दुकान पर अग्नि शमन यंत्र नहीं मिलेगा। कई बार इसकी शिकायत भी की गई। लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है।