झाँसी। रिश्ते में चाचा है, लेकिन नियत खराब होने का आरोप लगा बै। जी हाँ युवक ने अपने बेटों के साथ मिलकर 12 लाख की रकम हड़प ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी है।
बरुआसागार थानान्तर्गत रहने वाले धर्मेन्द्र राय अपने चाचा और चचेरे भाई जय प्रकाश, संजीव और बृजकिशोर पर आरोप लगाया किया कि उन्होंने 12 से लाख से अधिक की रकम हड़प ली।
इसके साथ ही खाली चेक भी रख ली। जब उनसे यह रकम मांगी गई तो उन्होंने धमकाना शुरु कर दिया। परेशान होकर इसकी लिखित शिकायत थाने की पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी लोगों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी है।