झाँसी-झांसी से बांदा जाने वाली पैंसेजर ट्रैन 5180 ट्रेन मउरानीपुर स्टेशन के नजदीक गेट संख्या 397/ब पर पहुंची तभी क्रेशर की ओर से गिट्टी भर रहे ट्रैक्टर ट्राली चालक द्वारा गेट मेन को धमका कर गेट खुलवा लिया।
जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली क्रॉसिंग पार करती, झाँसी की ओर से पैसेंजर ट्रेनका इंजन ट्राली के पीछे वाले हिस्से से टकरा गया। जिससे ट्राली क्षतिग्रस्त हो गई,
साथ ही ट्रेन के इंजन के अगले हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही पैसेंजर ट्रेन चालक के ट्रैक पर ट्रैक्टर ट्राली दिखने पर हॉर्न बजाने कर साथ ट्रेन की स्पीड को कंट्रोल कर बड़े हादसे को टाल दिया ।
इंजन की टक्कर के बाद करीब 30 मिनिट ट्रेन ईदगाह के पास खड़ी रही। इस बीच ट्रैक्टर चालक ट्रॉली छोड़ ट्रैक्टर लेकर हादसे बाद भाग गया प्रत्यक्षदर्शियों ने बतलाया कि ट्रैक्टर चालक को भी घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर किस क्रेशर फार्म ये छिपाने के लिये क्षतिग्रस्त ट्राली में लाल पेंट कर भाग गये जिस पहचान न हो सके।