झाँसी। आरपीएफ ने नकली रेल टिकट की बिक्री का जखीरा मिलने के सूचना पर इलाइट चौराहा पर एक दुकान पर छापा मारा। दो कंप्यूटर समेत दो लोगो को बंदी बना लिया है।
आरपीएफ को लगातार ई-टिकट की कालाबाजारी होने की शिकायतें मिल रही थी। जिसे गम्भीरता से लेते हुए आज आरपीएफ झांसी के इलाईट चौराहे पर पहुंचे।
यहाँ नटराज डिजिटल फोटो स्टूडियों पर छापा मारा। यह देख वहां हड़कम्प मच गया। आरपीएफ ने मौके से एक कम्प्यूटर, फार्म, नकदी और ई-टिकट बरामद की। इसके साथ दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां उनसे पूछतांद की जा रही है।