झाँसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम और वी वीपैट को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान कहा गया कि वैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट व वीवीपैट को लिंक करने में जोर आजमाइश कतई न करें। लिंक करने में सावधानी बरते और सॉकेट पिन दबाकर ही लिंक करें। मतदान सामग्री को प्राप्त करते समय चैक अवश्य करें, ताकि मतदान वाले दिन कोई समस्या न हो। सामान्य प्रशिक्षण के समय उपस्थिति दर्ज करायें, साथ ही हैण्डऑन प्रैक्टिस के समय कक्ष में भी उपस्थिति दर्ज करायें अन्यथा अनुपस्थित मानते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
यह निर्देश सह प्रभारी कार्मिक प्रशिक्षण/पीडीडीआरडीए डॉ. आर.के. गौतम ने पैरामेडीकल कालेज में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम को ईवीएम व वीवीपैट के हैण्डआन प्रशिक्षण के दौरान दिए। उन्होने कहा कि वीवीपैट को अधिक गर्मी से बचाया जाना है। यह बेहद संवेदनशील है।
सह प्रभारी कार्मिक प्रशिक्षण ने कहा कि बूथ पर आपको मतदान हेतु तैयारी मतदान प्रारम्भ होने से लगभग एक घण्टे पहले पूर्ण कर लेनी है। उन्होने कहा कि मॉकपाल हेतु जो दिशा-निर्देश दिए गये, उनका सअक्षर अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें। वोटिंग कम्पार्टमेन्ट बनाने में सावधानी बरते और ऐसे स्थान पर बनाये, जहां से मतदान की गोपनीयता भंग न हो।
सामान्य प्रशिक्षण हेतु हुए मास्टर ट्रेनर डॉ. नीरज कुमार पाण्डेय ने पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम के कार्यो के विभाजन की सभी जानकारी देते हुए कहा कि कार्य में संवेदनशीलता और पारदर्शिता अनिवार्य है। उन्होने मतलेखा एवं पीठासीन अधिकारी की डायरी पर भी विस्तृत जानकारी दी और उनके महत्व के बारे में बताया। उन्होने मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के कर्तव्यों का बोध कराते हुए बिन्दुवार प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने सामान्य प्रशिक्षण में मतदान बूथ पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार ईवीएम/वीवीपैट और वोटिंग कम्पार्टमेन्ट बनवाना, सभी निर्धारित सामग्रियों को प्राप्त करना, निर्वाचन कर्मियों का पोस्टल वैलेड के माध्यम से निर्वाचन की प्रक्रिया, इलेक्ट्रानिक ड्यूटी सार्टिफिकेट द्वारा निर्वाचन की प्रक्रिया विस्तार से बतायी। इस मौक्े पर सभी कर्मचारियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया और प्रश्नोत्तर काल में कर्मचारियों के प्रश्नों का समाधान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान डीडीओ उग्रसेन सिंह यादव, मास्टर ट्रेनर ईवीएम आर.के. मौर्य, मास्टर ट्रेनर डी. यादुवेन्द्र सहित व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।