झांसी . नागरिक सुरक्षा कोर के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत स्विप कार्यक्रम के तहत आज इलाइट चौराहे पर सर्वाधिक मतदान हेतु मानव श्रृंखला बनाई गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामप्रकाश सिटी मजिस्ट्रेट रहे ।
कार्यक्रम उप नियंत्रक मुकेश कुमार गुप्ता चीफ वार्डन बालकिशन कुशवाहा के निर्देशन में आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि ने सभी वार्डनो को मतदान करने की शपथ दिलाई। शपथ के पश्चात सभी वार्डनो ने इलाइट चौराहे पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर विशाल मानव श्रृंखला बनाई ।
मानव श्रंखला के बाद सभी वार्डनो को सहायक उप नियंत्रक मनोज वर्मा द्वारा सभी वार्डनो को पोस्ट स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए निर्देशित किया गया ।
कार्यक्रम में डिविजनल वार्डन विनय सिजरिया, भूपेंद्र खत्री, अंबिका श्रीवास्तव, ब्रजकिशोर जैन, कौशल किशोर गुप्ता, प्रगति शर्मा, पोस्ट वार्डन अंकुर बट्टा, संजय वर्मा, संदीप गुप्ता, विजय मिश्रा, संतोष वर्मा, कमल हिरवानी, पियूष शर्मा, मनोज सोनी, नरेश बुंदेला, आशुतोष, साबिर खान सहित सैकड़ों वार्डन उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन विनय सिजरिया व आभार अंकुर बट्टा पोस्ट वार्डन ने किया।