झाँसी-लहचूरा में गोलियां चली, कई घायल

झांसी जनपद के लहचूरा थानान्तर्गत ग्राम अक्सेव में भागवत कथा और रामलीला का आयोजन हो रहा है। रात्रि में गांव का रहने वाला संतोष रामलीला देखने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में दो दिन पहले हुई कहासुनी को लेकर गांव के रहने वाले दबंग ने उसे पकड़ लिया और एक हजार रुपयों की मांग की। जिसे देने से इंकार करने पर उसे कमरे में बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से मारपीट शुरु कर दी। यह देख पीछे आ रहे उसके परिजनों ने शोर मचाते हुए संतोष को छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन दबंगों ने उसे नहीं छोड़ा और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर दी, जिस पर वहां भगदड़ मच गई। जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। इध गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव सहम उठा और उन्होंने इसकी सूचना सम्बधित थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।

घायलों में संतोष, जसोदा, सुमित्रा, भारती, हरिशंकर, पुष्पा, जयराम, उर्मिला,रेखा, कौशल्या, अजय, भैरवलाल, रूपा, फुलवती, विहारीलाल, अखिलेश, धनश्याम, बृजलाल सहित अन्य लोग घायल है। जिनका प्राथमिक उपचार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *