झांसी । बबीना थानान्तर्गत ग्राम मनकुआं में शॉट सर्किट से चार घरों में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से एक दम्पति झुलस गये। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया है।
झांसी जिले के बबीना थानान्तर्गत ग्राम मनकुआं निवासी नीरज अपनी पत्नी मेघा और बच्चे के साथ घर में था। इसी दौरान अचानक शॉट सर्किट के कारण उसके घर में भीषण आग लग गई।
इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। देखते ही आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग से बचकर दम्पति और बच्चा बाहर निकलता चपेट में आने से दम्पति झुलस गये। जबकि बच्चा सकुशल बच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना फायर बिग्रेड को देते हुए ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरु कर दिया। इधर, आग ने धीरे-धीरे तीन अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनके घरों में रखा सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया।