झाँसी। लोकसभा चुनाव के लिए झांसी सीट पर होने वाले नामांकन की तैयारियां तेज कर दी गई है। जिलाधिकारी और एसएसपी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए कई मतदेय स्थल देखे । बताया जा रहा है कि झांसी नगर क्षेत्र में 50 मत देय स्थल को मॉडल रूप में तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने झांसी नगर क्षेत्र के 50 मतदेय स्थलों का मॉडल के रूप में तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य अभियंता लोनिवि को नोडल अधिकारी बनाते हुए कहा कि मॉडल बूथ बनाए जाने के लिए जो भी मूलभूत सुविधाएं हो, उन्हें पूर्ण किया जाए। बूथ को अच्छी तरह सजाया जाए, जिससे मतदाता आकर्षित हो सकें।
उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज, पालीटेक्निक, गुरु नानक खालसा इंटर कॉलेज, सेंट मैरी इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, कस्तूरबा इंटर कॉलेज, डॉन बॉस्को कॉलेज के मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नागेंद्र शर्मा, एसपी आरए राहुल मिठास, नगर मजिस्ट्रेट रामप्रकाश आदि मौजूद रहे।