झाँसी। लोकसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह 8:00 बजे से भोजला मंडी पर शुरू होगी झांसी सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह यादव कांग्रेश और जन अधिकार पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी शिवचरण कुशवाहा समेत अन्य ने लगी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, जो ईवीएम में कैद है वह निकलना शुरू हो गया है।
शुरुआती रुझानों में बीजेपी के अनुराग शर्मा समाजवादी पार्टी के श्याम सुंदर सिंह यादव से आगे चल रहे हैं। अनुराग शर्मा करीब 900 वोटों से आगे चल रहे हैं।
देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुए थे । आरोप और प्रत्यारोप के बीच चुनाव संपन्न होने के बाद आज मतदाताओं की फैसला जानने की घड़ी आ गई है । झांसी के भोजला मंडी में मतों की गणना शुरू हो गई है। प्रशासन ने मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। इसके अलावा राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने भी मतगणना स्थल पर अपने कैंप लगाए हैं।
झांसी सीट इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि यहां मुकाबला सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा और समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के श्याम सुंदर सिंह यादव के बीच माना जा रहा है लेकिन जिस तरह से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने जन अधिकार पार्टी और कांग्रेस पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी कुशवाहा के लिए कैंपिंग की है उसे हालात बदलने की संभावना बनती दिख रही है मतदाताओं का फैसला किसके पक्ष में है, यह मतगणना होने के बाज पता चलेगा ।
माना जा रहा है कि परिणाम सामने आएंगे, लेकिन तस्वीर साफ होने में रात हो सकती है। आपको बता दें कि पिछली बार झांसी सीट भाजपा ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती की जीत के साथ हासिल की थी।
उमा ने समाजवादी के पार्टी के प्रत्याशी चंद्रपाल सिंह यादव को 2 लाख से अधिक मतों से पराजित किया था।
लोगों की दिलचस्पी इस बात को लेकर है कि यदि भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखी है , तो जीत का अंतर कितना होगा और यदि यह सीट समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह यादव अपने कब्जे में लेते हैं तो उनका जीत का अंतर कितना होगा ।