झांसीः झांसी के मुकरयाना मुहल्ला मे आज दो पक्ष के बीच हुये विवाद के बाद जमकर लाठियां चलीं। इसमे कई लोग घायल हो गये। तनाव की स्थिति के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुकरयाना में रहने वाले अनीस मकरानी वर्तमान में नगर निगम के पार्षद हैं। आज उनकी बहन ने कोई गंदगी घर से बाहर फेंकी, जो वहां से स्कूल जा रहे पूर्व पार्षद अफरोज पत्नी आफाक के परिवार के बच्चों पर जा गिरी।
उन्होंने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में गाली-गलौज होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के दर्जनों लोग एकत्र हो गए और धक्का-मुक्की के बाद जमकर लाठियां चलने लगी। इस दौरान पथराव भी हुआ। मुस्लिम बाहुल्य इस इलाके में दो पक्षों में हुई मारपीट की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी प्रकार दोनों पक्षों को शांत कराया।
एक पक्ष के पूर्व अफरोज पत्नी आफाक ने कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए आरोप लगाया कि इस मारपीट में उनके परिवार के अकील पुत्र सिद्दीकी, रज्जाक पुत्र इश्तहाक एवं अजीदा पत्नी मुबीद घायल हो गए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष के भी लगभग चार लोग घायल हो गए।