रंग लाई टहरौली व्यापार मण्डल अध्यक्ष इंजी. रीतेश मिश्रा “राघवेन्द्र” की अपील
तहसील टहरौली के अधिवक्ता भी रहे न्यायिक कार्य से विरक्त, की कलम बन्द हड़ताल
टहरौली (झाँसी) – टहरौली सहित बुंदेलखंड के विकास के लिए टहरौली में 9 सूत्रीय माँगो को लेकर आमरण अनशन पर बैठे वरिष्ठ पत्रकार बाबूसिंह यादव के साथ सोनू गुप्ता, सुरेन्द्र प्रजापति, अंकित गौतम, जाहर सिंह, सोनू चौधरी, अमित दुबे आदि को बीते शुक्रवार को टहरौली व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इंजी. रीतेश मिश्रा “राघवेन्द्र” और हरीश सोनी की पहल पर टहरौली के व्यापारियों ने खुला समर्थन दिया। टहरौली व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इंजी. रीतेश मिश्रा “राघवेंद्र” ने टहरौली को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने एवं टहरौली में ब्लॉक की स्थापना की माँग के समर्थन का आग्रह टहरौली के स्थानीय व्यापारियों से किया जिसके बाद टहरौली के व्यापारियों ने एक सुर में माँग का समर्थन करते हुये अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे जिसके चलते स्थानीय प्रशासन के हाथ पैर फूलते नजर आये।
अनशनकारियों की मांगों का समर्थन करते हुये टहरौली व्यापार मंडल ने टहरौली का पूरा बाजार बंद करके एक विशाल जुलूस निकाला जिसे देखकर टहरौली प्रशासन के हांथ-पैर भूल गए।
भारी जुलूस देख तत्काल ही हरकत में आये पुलिस प्रशासन ने जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी उपाय किये। व्यापारियों ने जुलूस अनशन स्थल से शुरू कर तहसील के गेट नम्बर 2 से प्रवेश कर तहसीलदार टहरौली को ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार टहरौली ने भारी संख्या में आये व्यापारियों एवं अनशनकारियों से कहा कि आप सभी लोगो की मांगों को उच्चाधिकारियों और शासन-प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आप लोगों की माँगो को जल्द ही पूरा करवाने का प्रयास किया जायेगा।
वहीं इसी आमरण अनशन को लेकर आज टहरौली तहसील के अधिवक्ता भी न्यायिक कार्य से विरक्त रहे। उन्होंने भी पेन डाउन कर दिया था। अधिवक्ताओं ने कहा कि टहरौली तहसील बने 28 वर्ष हो गये हैं लेकिन टहरौली आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जबकि तहसील बनने के 6 माह में तहसील क्षेत्र में 2 ब्लॉक बन जाने चाहिए थे। अधिवक्ताओं ने कहा कि ठीक से पैरवी न हो पाने के कारण आज भी हमारा क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। टहरौली के व्यापारियों द्वारा अभूतपूर्व सहयोग देने के लिए व्यापार मण्डल अध्यक्ष इंजी. रीतेश मिश्रा “राघवेंद्र” ने टहरौली के सभी व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर व्यापार मण्डल सेहरीश सोनी, नरेश साहू, भूपेंद्र राय, गौरव गुप्ता, रवि गुप्ता, महेंद्र, राजेंद्र, कैलाश, प्रमोद, कृष्णकांत, मानसिंह, अमित, रिंकू नोटा, प्रमोद सविता, भरत सिंह, लक्ष्मण साहू, अहसान मिस्त्री, मुमताज अली, झगगु जैन, लतीफ खान, दिनेश, रवि प्रजापति, अजय, आकाश, शुभम, सन्तोष आदि व्यापारी मौजूद रहे। वहीं बार संघ से एडवोकेट राष्ट्रपाल सिंह यादव, चन्द्रभान, लक्ष्मीनारायण यादव,नरोत्तम शर्मा, घनश्याम यादव, सरदार सिंह बुन्देला, राकेश प्रताप सिंह, नकुल यादव, हरनारायण सहित ग्रामीण अंचल से आये श्रीमति सीमा आर्य, क्षमा यादव, सुमन यादव, सावित्री देवी, सुधा देवी, मंसूर अहमद, राजा बिरथरे, शिवसहाय, जमुना, ब्रजेश, छेदीलाल, अंकित पाराशर, धनसिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।