मुंबई 16 जुलाई । सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डॉक्टर हाथी ने शादी क्यों नहीं की थी इस बात को लेकर उनके सहयोगी कलाकार ने बड़ा खुलासा किया है ।चारू पांडे का किरदार निभाने वाले दया शंकर पांडे ने बताया कि डॉक्टर हाथी अपने परिवार के बेहद गरीब थे। उनके लिए जीवन जीना चाहते थे, इसलिए उन्होंने साधना करने का फैसला किया था।
हाथी का असली नाम कवि कुमार था डॉक्टर के निधन के बाद सीरियल से उनके किरदार को हटाया नहीं जाएगा । इस बात की पुष्टि सीरियल की निर्माता असद मोदी ने भी की है। उन्होंने कहा कि हम सीरियल से डॉक्टर हाथी की किरदार को हटाएंगे नहीं , इसके लिए कलाकार की तलाश की जा रही है।
डॉक्टर हाथी यानी कवि कुमार अपने वजन को लेकर काफी परेशान रहा करते थे हालांकि वह बेहद ही खुशमिजाज व्यक्तित्व के धनी थे हाल ही में ही उनकी सर्जरी करने वाले मुफ़ी ने बताया कि उनका वजन 265 किलो था। वह बैठ नहीं पाते थे। सर्जरी के बाद उनका 120 किलो वजन कम हो गया था।
डॉक्टर हाथी हंसमुख स्वभाव के होने के कारण बच्चों में बेहद लोकप्रिय थे । यही कारण है कि सीरियल से उनके किरदार को नहीं हटाने का फैसला किया गया है।
डॉ मुफ़ी में बताया कि कवि कुमार सर्जरी नहीं कराना चाहते थे ।यदि सर्जरी करा लेते, तो उनका वजन और कम हो जाता और शायद हो अभी जिंदा रहते।