नई दिल्ली 13 अप्रैलः मौका था इंडिया गेट पर मिडनाइट मार्च का। भीड़ ज्यादा थी। भीड़ के बीच जब प्रियंका गांधी पहुंची, तो कांग्रेसी ही बेकाबू हो गये। धक्का-मुक्की होने लगी। प्रियंका के अलावा राहुल गांधी भी भीड़ के शिकार हो गये। जब धक्का मुक्की करने वाले काबू मे नहीं आये, तो प्रियंका भड़क गयी। उन्होने दो टूक कह दिया कि जिन्हे शान्त नहीं रहना है वो अपने घर चले जाएं। फिर क्या था…।
प्रियंका ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आग-बबूला होते हुए कहा कि आप खुद से पूछिए आप यहां क्या करने आए हैं और क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिसे धक्का मारना है वो घर चला जाए, नहीं तो शांति के साथ आगे आएं.
प्रियंका ही नहीं, राहुल गांधी को भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा. इसके बाद एसपीजी ने राहुल को कुछ देर के लिए गाड़ी में बैठा लिया. हालांकि, इसके बाद राहुल बाहर आए और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की.
इस दौरान उनकी बेटी भी भीड़ में फंस गईं थी और डरकर रोने लग गई थी, जिसके बाद प्रियंका बैरीकेड को धक्का देते हुए आगे बढ़ीं और अपनी बेटी को चुप कराकर गले लगाया और भीड़ से बाहर निकाला.