नई दिल्ली 20 जिन। आंध्र प्रदेश तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को लोकसभा चुनाव के बाद एक तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के 4 सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया है राज्यसभा सांसद वेंकटेश, चौधरी, राव और रमेश ने अपना इस्तीफा उपराष्ट्रपति को सौंपते हुए विधानमंडल दल का भाजपा में विलय करने का प्रस्ताव किया है।
पार्टी के राज्यसभा सांसदों के बीजेपी में जाने को लेकर चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि पार्टी में ऐसे संकट के दौर आते हैं।
इसके बाद वाईएस चौधरी, सीएम रमेश और टीजी वेंकटेश ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। टीडीपी के चौथे सांसद जीएम राव अस्वस्थ होने के कारण बाद में भाजपा की सदस्यता लेंगे।