लखनऊ 22 मार्च। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बुंदेलखंड के कद्दावर नेता प्रदीप जैन आदित्य के खास माने जाने वाले जाकिर हुसैन वफा अपने साथियों के साथ जल्द ही बीजेपी को ज्वाइन करने जा रहे हैं।
मार्केट संवाद के साथ बातचीत में जाकिर ने कहा कि वह भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे के समक्ष एक-दो दिन के अंदर अपने साथियों के साथ सदस्यता ग्रहण करेंगे। माना जा रहा है कि उनके भाजपा में जाने की घोषणा बुधवार को हो सकती है।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बुंदेलखंड में जन अधिकार पार्टी के साथ गठबंधन किया है । इस गठबंधन के बाद झांसी की सीट जन अधिकार पार्टी के खाते में चली गई है। इसको लेकर कांग्रेसियों में नाराजगी है, तो कई लोग पार्टी छोड़ने का मन बना रहे हैं।
प्रदीप जैन आदित्य के साथ राजनीतिक सफर में अपना कद बनाते हुए आगे बढ़ने वाले चरखारी के जाकिर हुसैन वफा वर्तमान में लखनऊ में रह रहे हैं। जाकिर जल्द ही कांग्रेस को अलविदा कह देंगे।
मुस्लिम समाज में युवा चेहरा होने के कारण जाकिर हुसैन का अपने सामाजिक स्तर पर अच्छा प्रभाव माना जाता है वह युवाओं में भी लोकप्रिय हैं। उनकी कांग्रेसियों ने से पार्टी को मुस्लिम वोटों को साधने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जाकिर ने बताया कि उन्होंने 2010 में कांग्रेस को जॉइन किया था वह प्रदीप जैन आदित्य से काफी प्रभावित हैं और उनके साथ लंबे समय तक काम किया । जाकिर में एनएसयूआई शायद अन्य संगठनों में काम किया है । बह राहुल राय के साथ भी काम कर चुके हैं।
जाकिर का कहना है कि कांग्रेस का जन अधिकार पार्टी के साथ गठबंधन करना महंगा पड़ सकता है। प्रदीप जैन के समर्थन में कई और लोग भी पार्टी छोड़ने का मन बना रहे हैं। यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा।
जाकिर हुसैन कि कांग्रेस पार्टी में अच्छी पकड़ बताई जाती है। अहमद पटेल , शीला दीक्षित सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ पार्टी की नीतियों का प्रचार करने में अपना योगदान देते रहे हैं।