मुंबई 24 दिसंबर। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने तेवर कड़े कर लिए हैं। सोमवार को पंढरपुर में आयोजित सभा में ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा ।ठाकरे ने कहा कि अभी हाल प्रधान मंत्री महाराष्ट्र आए और कई वायदे किए,लेकिन 8000 करोड़ की मांग की मांग को पूरा नहीं किया गया है।
अयोध्या के बाद उधव ठाकरे के तेवर नरम पड़ते नहीं दिखाई दे रहे हैं ठाकरे ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री अक्सर विदेश के दौरे पर रहते हैं ।प्रधानमंत्री एक बार इस पावन धरती पर आए तो उनके सारे पाप धुल जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सेना के जवानों का वेतन नहीं बढ़ाया लेकिन राफेल जैसे भ्रष्ट सौदा करने में जरा भी संकोच नहीं किया। आपको बता दें कि इस महासभा के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे ।इस सभा में करीब 500000 लोगों के जुटने का दावा किया गया।
सभा में उद्धव ठाकरे यह भी कह गए कि आजकल तो चौकीदार भी चोर है। राम मंदिर मुद्दे पर ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने सभी को धोखे में रखा है। उन्होंने महाराष्ट्र सूखी को लेकर चिंता जताई और मोदी पर निशाना साधा।