लखनउ 23 मार्चः यूपी मे राज्यसभा चुनाव मे आज बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। बीजेपी ने एक नया दांव खेला। उसके दो एमएलए वोट नहीं डालेगे। राजनैतिक पंडितो की निगाह इस बात पर है कि क्या मायावती का प्रत्याशी अंबेडकर जीत हासिल कर सकेगा।
आरोप प्रत्यारोप के बीच मतदान जारी है। शिवपाल, राम गोपाल सहित बीजेपी नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने राज्यसभा के लिए बड़ी रणनीति बनाई है. वोटों के गणित के अनुसार बीजेपी दो विधायकों का वोट नहीं डलवाएगी. ऐसे में अब राज्यसभा सदस्य के चयन के लिए 36 वोटों की जरूरत होगी. मतलब यूपी में कुल 398 वोट ही पड़ेंगे.
– निर्दलीय विधायक राजा भैया ने कहा- न मैं बदला हूँ, न मेरी राजनैतिक विचारधारा बदली है, ‘मैं अखिलेश जी के साथ हूँ,’ का ये अर्थ बिल्कुल नहीं कि मैं बसपा के साथ हूँ.
– सपा विधायक नितिन अग्रवाल बोले- समाजवादी पार्टी समाज का मनोरंजन करने वालों को वरीयता देती है, जबकि बीजेपी समाज का. मैं बीजेपी को वोट दूंगा. हमारे सभी कैंडिडेट जीत रहे हैं.
– सूत्रों के मुताबिक बीएसपी को समाजवादी पार्टी ने 10 वोट दिये. अब तक कुल 37
बीएसपी- 17
सपा – 10
कांग्रेस – 7
– केशव प्रसाद मौर्य बोले ने कहा- हमारे सभी उम्मीदवार जीतेंगे
– उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य- कोई अंतरात्मा की आवाज पर वोट करे तो उसका स्वागत
– राज्यसभा चुनाव में वोट डालने पहुंचे यूपी के बसपा विधायक अनिल सिंह
– बसपा MLA अनिल सिंह बोले- अंतरात्मा की आवाज पर वोट डालूंगा, महाराजजी (योगी आदित्यनाथ) को वोट दूंगा.
– बेंगलुरु में भी राज्य सभा के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
– छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यसभा के लिए वोटिंग जारी, 1 सीट पर होना है चुनाव.
– उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बीजेपी के 9 उम्मीदवारों के राज्यसभा चुनाव में जीतने का दावा किया है. मौर्या ने कहा कि यूपी से बीजेपी के 9 उम्मीदवार राज्यसभा जाएंगे.
– यूपी में राज्यसभा के लिए पहला वोट सपा के शिवपाल यादव ने डाला.
– बसपा के 17 विधायकों ने वोट किया.