प्रयागराज: यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी बड़ी ख़बर।आयोग की सहायक अध्यापक भर्ती का मामला।।परीक्षा 2018 में सफल अभ्यर्थी का चयन रद्द। साल्वर बैठाकर अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में हुआ था सफल।
अभ्यर्थी विशाल कुमार पटेल परीक्षा में हुआ था सफल
आयोग ने चयन रद्द कराते हुए दर्ज कराया केस। मामले में सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुई एफआईआर। 018 में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा कराई गई थी।अभ्यर्थी ने साल्वर को बैठाकर भर्ती परीक्षा पास की थी। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर कराई गई एफआईआर
फिरोजाबाद- रिश्तेदारी में आए युवक ने गांव से बाहर लगाई फांसी, अपनी बहन के यहां आया था युवक,पेड़ पर लगाई फांसी, नारखी थाना क्षेत्र के नगला सुंदर गांव की घटना.
अयोध्या- अनियंत्रित कार ने 3 लोगों को मारी टक्कर , साइकिल सवार युवक की मौत,2 लोग घायल , घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, रौनाही क्षेत्र के लखोरी ओवरब्रिज की घटना.