लखनउ 23 मार्चः राज्यसभा चुनाव के लिये दूसरे राज्य मे हुये मतदान की अपेक्षा पूरे देश के लोगो की निगाह यूपी के चुनाव पर हैं। परिणाम जानने को आतुर जनता को आयोग की ओर से शिकायत आने के बाद झटके के रूप मे मतगणना का रोकना सामने आया। अब मतगणना शुरू हो गयी है। इसके साथ ही दूसरे राज्य के भी परिणमा आ गये हैं।
छत्तीसगढ़ की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने थे. कांग्रेस ने लेखराम साहू को उतारा है तो बीजेपी ने सरोज पांडेय को प्रत्याशी बनाया था. आज हुए चुनाव में बीजेपी की सरोज पांडेय ने जीत दर्ज की है.
पश्चिम बंगाल में चार टीएमसी और एक कांग्रेस ने जीती
पश्चिम बंगाल की पांच राज्यसभा सीटों के लिए छह उम्मीदवार मैदान में थे. राज्य के पांच राज्यसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. टीएमसी के सभी चारों उम्मीदवार और कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी ने जीत दर्ज की है. वामदल की ओर से चुनाव लड़ रहे सीपीएम नेता रॉबिन देब को हार मिली है. टीएमसी की ओर से नदीमुल हक, शांतनु सेन, शुभाशीष चक्रवर्ती और आबीर रंजन विश्वास ने जीत दर्ज की है.
तेलंगाना की तीन राज्यसभा सीटों के गिनती जारी
तेलंगाना की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्यसभा की तीन सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है. राज्य की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने जे संतोष कुमार, बी लिंगैया यादव और बी प्रकाश को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस से केपी पलराम प्रत्याशी हैं.