मुंबई 22 जुलाई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाना भले ही सत्ता पक्ष को और खुद मोदी को रास ना आया था। मोदी राहुल की गले पढ़ने को जहां चुनावी सभाओं में इस तंज के रूप में प्रयोग कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने राहुल की झप्पी को अपनी चुनावी प्रचार से जोड़ दिया है मुंबई में राहुल गांधी मोदी को गले लगाने वाली झप्पी का पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे
दरअसल, सदन में बोली गई राहुल गांधी की बात को चुनाव से पहले टैगलाइन बनाकर कांग्रेस सड़क पर लेकर आई है. महाराष्ट्र कांग्रेस की ओर से सड़क पर राहुल की मोदी से गले लगने वाली तस्वीर के साथ पोस्टर लगवाए गए हैं. इसमें लिखा है कि ‘नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे’.
.गौरतलब है कि शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने भाषण में इसी लाइन का इस्तेमाल किया था. माना जा रहा है राहुल ने सदन में जो कुछ किया, वो उनके चुनावी रणनीति का हिस्सा था.
कांग्रेस और बीजेपी की ओर से नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के गले मिलने वाली तस्वीरों को लेकर भले ही अपने अपने पक्ष की राजनीति शुरू कर दी गई हो , लेकिन एक बात तो साफ हो गई है कि राहुल राजनीति में ऐसे हथकंडों का प्रयोग कर रहे है जिन्हें मोदी भले ही मजाक में में, लेकिन वह कहीं ना कहीं कांग्रेस के लिए लाभदायक साबित हो रहे है।