भोपाल 17 सितंबर कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे राहुल गांधी ने आज रोड शो किया राहुल के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी । जिस समय राहुल गांधी बस में बैठकर रोड शो कर रहे थे उसी समय अचानक मशहूर राजू टी स्टाल पर वह रुक गए ।राहुल ने यहां समोसा खाया चाय पी और समर्थकों के साथ जमकर सेल्फी ली।
रोड शो के बाद कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने शिवराज सिंह की तुलना क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कर दी।
उन्होंने कहा कि जब सचिन मैदान पर उतरते थे तो 10 को को यह उम्मीद रहती थी कि रन बनेंगे ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है। यहां शिवराज सरकार घोषणा करने का रिकॉर्ड बना रही है उन्होंने कहा कि अब तक शिवराज सरकार 21000 घोषणा कर चुकी है।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष हूं और दूसरे नंबर पर कांग्रेस कार्यकर्ता व तीसरे नंबर पर कांग्रेस नेता आते हैं. उन्होंने कहा, ‘चुनाव से पहले पैराशूट दिखाई देते हैं. कोई बीजेपी से आता है, कोई कहीं और से टपकता है.
कोई कहता है मैं 15 साल पहले कांग्रेस में था. लेकिन आज जो कांग्रेस में है, वो कांग्रेस में है. जो पैराशूट से टपकेगा, वो कांग्रेस पार्टी में खुशी से आ सकता है, लेकिन टिकट टपकने वालों को नहीं मिलने वाला है. आप आइए, लड़ाई लड़िए और फिर टिकट की बात होगी.’